बच्चे का संकल्प-सुधीर कुमार

Sudhir

सुधीर कुमार

बच्चे का संकल्प

हम बच्चे हैं छोटे पर
हमें बड़ा बहुत बनना है।
पर्वत बन आंधी के आगे
सदा खड़ा रहना है।
सागर की लहरों पर हमको
अपनी नाव चलानी है।
आंधी आये तूफां आये
सबसे नजर मिलानी है।
अपने पसीने के जल से
हमको रोज नहाना है।
कुछ भी हो जाये लेकिन
हमें आगे कदम बढ़ाना है।
चट्टानों से बाधाओं से 
हर मुश्किल से टकराना है।
थक जायें चलते चलते पर
तनिक नहीं घबड़ाना है।
सुख का सूरज धरती पर
एक न एक दिन लायेंगे।
छोटे छोटे पांव हमारे
पर्वत पर चढ़ जाएंगे।

सुधीर कुमार

किशनगंज बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply