बच्चों की शक्ति
बच्चों तुम तकदीर हो
इस भारत देश की
एक जिंदा तस्वीर हो
इस समय विशेष की।
आगे ले जाना है इसको
खूब तरक्की करना है
देश की एक सुंदर मूर्ति
आगे भविष्य में गढ़ना है।
टंगी है आँखें तुम पर ही
अब हर देश विदेश की
बच्चों तुम तकदीर हो
इस भारत देश की।
तुम हो गाँधी, नेहरु, शास्त्री
तुम हो राजेंद्र प्रसाद
कम मत समझो खुद को
मन में रखो नहीं विषाद।
सब सपनों को पूरा करना
चाहे अंतर हो वेश की
बच्चों तुम तकदीर हो
इस भारत देश की।
रखो भरोसा अपने ऊपर
तारे तोड़ सकते हो तुम
नदी की धारा का रुख
स्वयं मोड़ सकते हो तुम।
नई कहानी कोई कहो
फिर बीते अवशेष की
बच्चों तुम तकदीर हो
इस भारत देश की।
सुधीर कुमार
किशनगंज, बिहार
0 Likes