बहन की प्रतीक्षा-विनय कुमार

बहन की प्रतीक्षा 

भोर बेला में खड़ी घर के द्वारे
विकल मन बहना नैना पसारे

सुनसान सड़क है सुनसान राहें
भरी धुंध-छाया में भैया को निहारे

आने की आशा विश्वास बहुत है
झूमेगी बहना जो भाई घर पधारे

महामारी है तो ये दिन कैसे भूलूँ
तू आ मेरे भईया लूँ मैं सारी बलाएं

दूर हूँ फ़िर भी चिंता तेरी ही रहती
भय कहाँ मुझे भी! मेरी रक्षा तेरे ही सहारे

सज़ा है थाल अक्षत, चंदन, रेशम-डोर से
आजा मेरे भईया तेरी बहना पुकारे

✍️विनय कुमार वैश्कियार
आ. म. वि अईमा
खिजरसराय ( गया )

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply