चिड़ियों का स्कूल-अनुभव राज

Anubhav

चिड़ियों का स्कूल

देखो अजब अनोखा प्यारा
चिड़ियों का स्कूल
खुला गजब जंगल में न्यारा
चिड़ियों का स्कूल। 

बन्दर ढोल बजाता आया
घर घर यह समझाया
छोटी नन्हीं चिड़ियों को न
समझो घर की धूल
देखो अजब अनोखा प्यारा
चिड़ियों का स्कूल। 

कोयल मीठे गीत पढ़ाती
गौरैया मेहनत सिखलाती
तोता मैना संग तीतर हैं
पढ़ने में मशगूल
देखो अजब अनोखा प्यारा
चिड़ियों का स्कूल। 

शांति पाठ कबूतर गाए
मोर भी हर्षित नाच सिखाए
बत्तख उल्लू कौआ पढ़ते
सब शैतानी भूल
देखो अजब अनोखा प्यारा
चिड़ियों का स्कूल। 

फुदक-फुदक कर चिड़िया आ
चहक-चहक कर गाती जा
सदा उड़े तू आसमान में
शाखों पर भी झूल
देखो अजब अनोखा प्यारा
चिड़ियों का स्कूल। 

अनुभव राज

0 Likes

Leave a Reply