कोरोना काल में छात्र की अभिलाषा
बजेगी टन-टन स्कूल की घंटी
पाठशाला का सत्र चलेगा
शिक्षक फिर पढ़ाएंगे
ऐसे दिन कब आएंगे?
बांए मुड़, दांए मुड़
पंक्ति सीधी करो
सावधान, विश्राम, आराम से
प्रार्थना प्रारम्भ का आदेश सुनाएंगे
ऐसे दिन कब आएंगे?
चेतना सत्र में संविधान वाचन
हम भारत के लोग,,,,
मिल-जुलकर हम करेंगे प्रार्थना
ऐसी शक्ति हमें देना दाता, गाएंगे
ऐसे दिन कब आएंगे?
मछली जल की रानी है
क से कौआ, ख से खरगोश
वन, टू, थ्री, फोर, एक दो तीन चार
हम जोर-जोर से चिल्लाएंगे
ऐसे दिन कब आएंगे?
सोनू मोनू चिंटू गोलू राजेश
इसने मारा उसने काटी चींटी
मेम के सामने सब कोई शांत
जाते ही शोर मचाएंगे
ऐसे दिन कब आएंगे?
टिफिन के समय की धमाचौकड़ी
शोर मचाकर खाना खोपड़ी
फिर खेल-खेल में करें पढ़ाई
चार बजे छुट्टी की घंटी बजाएंगे
ऐसे दिन कब आएंगे?
डॉ. अजय कुमार “मीत”
मध्य विद्यालय मिरचाइ बाड़ी
कटिहार, बिहार