कोरोना काल
संकट की घड़ी है, मुसीबत बड़ी है,
मगर हौसलों के आगे छोटी पड़ी है,
धैर्य और संयम बनाए रखिये सभी,
यह हमारे इम्तिहान की घड़ी है।
गैर जरूरी काम से बाहर न निकलिए,
संयम के साथ सम्भल कर रहिये,
मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें,
सामाजिक दूरी बनाकर ही आप रहिये।
दुख सुख में साथ निभाने का वादा करें,
मुसीबत में देवदूत बन आने का वादा करें,
खुद की सुरक्षा का सदा ध्यान रखें पहले,
तभी एक दूजे के काम आने का वादा करें।
अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाइए,
हल्दी गिलोय का सेवन करते जाइये,
काढ़ा गर्म पानी का सदा करिये उपयोग,
कोरोना को अपने मनोबल से आप हराइये।
भीड़ भाड़ से बिल्कुल ही दूर रहिये,
अकेलेपन का खूब लुत्फ आप उठाइये,
गरीबों जरूरतमंदों की मदद करते रहिए,
और दिल में आप अपने सुकून पाइये।
रूचिका
उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेनुआ
गुठनी सिवान बिहार