देश मेरा देश-गिरिधर कुमार

Giridhar

 

Giridhar

 

देश मेरा देश
मेरा प्यार
मेरा देश

यह मान है
सम्मान है
श्रद्धा है
अरमान है
सारी दुनिया से
जो अच्छा
वह अपना हिंदुस्तान है।

हर धर्म के लोग यहाँ
मिलजुल कर रहते हैं
साझी विरासत
साझे संकल्प
इसे अपना भारत कहते हैं।

बुद्ध, गांधी की
धरती यह
यह ज्ञान भूमि है
दुनिया की
देखो, अब तो
चाँद से आगे
अपना परचम
लहराया है।

ओलम्पिक में
जीत रहे हम
हर प्रगति में
बाजी मारी है
हमने अपनी किस्मत
अपने दम पर
सँवारी है।

सर्वसम भाव, शांति, समता
सबकी प्रगति
सबकी चिंता
हेतु यही, यही संदेश

देश मेरा देश
मेरा प्यार
मेरा देश।

गिरिधर कुमार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply