देश मेरा देश
मेरा प्यार
मेरा देश
यह मान है
सम्मान है
श्रद्धा है
अरमान है
सारी दुनिया से
जो अच्छा
वह अपना हिंदुस्तान है।
हर धर्म के लोग यहाँ
मिलजुल कर रहते हैं
साझी विरासत
साझे संकल्प
इसे अपना भारत कहते हैं।
बुद्ध, गांधी की
धरती यह
यह ज्ञान भूमि है
दुनिया की
देखो, अब तो
चाँद से आगे
अपना परचम
लहराया है।
ओलम्पिक में
जीत रहे हम
हर प्रगति में
बाजी मारी है
हमने अपनी किस्मत
अपने दम पर
सँवारी है।
सर्वसम भाव, शांति, समता
सबकी प्रगति
सबकी चिंता
हेतु यही, यही संदेश
देश मेरा देश
मेरा प्यार
मेरा देश।
गिरिधर कुमार
0 Likes