धरती के लाल-शालिनी कुमारी

धरती के लाल

स्वतंत्रता प्राप्ति पश्चात नियुक्त हुए
उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव वे
मिला मंत्रिमंडल में उन्हें
परिवहन मंत्री का कार्यभार !

भीड़ नियंत्रण का अनूठा तरीका
अपनाकर बढ़ाया गौरव मान
लाठी की जगह पानी की बौछार
करवा कर किया समस्या समाधान !

लाल बहादुर शास्त्री था जिनका नाम
भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बन
अद्वितीय कार्यकाल का दिया परिचय
बढ़ाया हमारे देश का अभिमान !

उनकी सादगी, देशभक्ति औ
ईमानदारी ने दिलाया उन्हें
काशी विद्यापीठ से “शास्त्री जी” की उपाधि
जो था उनके व्यक्तित्व का गौरव सम्मान !

भारत सेवक संघ से जुड़कर
देश सेवा का जिन्होंने व्रत लिया
“मरो नहीं मारो” का नारा देकर
हिंद देश में किया क्रांति का आह्वान !

“जय जवान-जय किसान” का नारा देकर
भारत की जनता का मनोबल बढ़ाया
भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को शिकस्त दे
माँ भारती का बढ़ाया मान !

ताशकंद समझौते की वह काली रात
जब शास्त्री जी की हुई संदिग्ध मौत
भारत की हुई अपूरणीय क्षति
शोकाकुल हो उठा सारा हिंदुस्तान !

शास्त्री जी गरीबों के मसीहा औ
गाँधीवाद के थे प्रबल समर्थक
देश की खातिर मर मिटने का उनमें था अदम्य साहस
जिसने दिलाया उन्हें भारत रत्न का सर्वोच्च सम्मान !! 

शालिनी कुमारी
राजकीय मध्य विद्यालय धनुषी
मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार )
(स्वरचित मौलिक कविता )

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply