डिजिटल दुनियां-बिपिन कुमार चौधरी

Bipin Kumar Choudhary

Bipin Kumar Choudhary

डिजिटल दुनियां

छह इंच की स्क्रीन ने मचाया ऐसा भयानक घमासान,
फेसबुक पर हजारों दोस्त, पड़ोसी से रहता है अनजान,
सोसल मीडिया की भीड़ में नई पीढ़ी है यहां हलकान,
खुद की सोसाइटी में वही शख्स बना रहता है गुमनाम,

किताबों ने कर ली आत्महत्या, पुस्तकालय सुनसान,
पढ़ने की किसे फुरसत, वीडियो बनाने में सब परेशान,
पढ़ने का लत क्यों छुटा, बुद्धिजीवियों में मचा घमासान,
रायता फैला रहा निरंतर वॉट्स ऐप यूनिवर्सिटी का ज्ञान,

एक छत के नीचे बैठे, फिर भी सबका स्क्रीन पर ध्यान,
बड़े बुजुर्ग माथा पीटे, गजटो में घूट घूट जीता है इंसान,
नई पीढ़ी डाटा खपाने में व्यस्त, भाड़ में जाए खानदान,
हर घर की यही हालत, डिजिटल दुनियां से करे त्राहिमाम।

✍🏻 बिपिन कुमार चौधरी
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर
कटिहार, बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply