दो भाई-स्वराक्षी स्वरा

दो भाई

चिंटू-मिंटू थे दो भाई
होती उनमें खूब लड़ाई ।।

मां उनकी होती परेशान
दोनों बच्चे खाते जान ।।

इक दिन मामा जी घर आये
बाजा पर थे एक ही लाये ।।

चिंटू-मिंटू दोनों अड़ गए
बात-बात में फिर से लड़ गए ।।

तब मामा ने समझाया
बड़े प्यार से बतलाया ।।

तुम हो मुखिया चिंटू राजा
मिंटू को ही दे दो बाजा ।।

आपस में तुम भाई-भाई
बोलो क्यों करते हो लड़ाई ??

एक थे भाई राम-लखन
सुन रहे बच्चे हो के मगन ।।

मामा जी ने कथा सुनाई
दोनों की महिमा बतलाई ।।

सुनके कहानी बोला चिंटू
मामा मुझको माफ करो ।।

ले लो मिंटू तुम ही बाजा
भाई अब दिल साफ करो ।।

देख खत्म होती अब लड़ाई
मम्मी की आंखे भर आई ।। 

स्वराक्षी स्वरा
खगड़िया बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply