माता की महिमा माता की महिमा अपरंपार करती हैं अपनी भक्तों का उद्धार। जो भी इनकी शरण मे आया दुःख दूर हुआ,हर सुख पाया।। माता दूर करती है शरणागत की, मोह, माया,लोभ और अहंकार। माता की महिमा अपरंपार करती हैं अपनी भक्तों का उद्धार।। माता की शक्ति के नौ रूप…
उन्हें उड़ने दो , नील गगन में । मादा रखते हैं जो उड़ने की , बांधो न उन्हें न दिखाओ डर गिरने का । अपने अनुभव और उम्र का, तकाजा न दिखाओ उन्हें। जो जीना चाहते हैं , अपनी रजा से । शिकवा न करो , न करो शिकायत किसी…
गुदड़ी के लाल दो अक्टूबर को जन्मे थे एक गुदड़ी के लाल नाम का पहला अक्षर भी उनका है लाल बचपन में नदी तैर कर जाते थे वे पढ़ने संध्याकाल पोल लैम्प में ज्ञान थे गढ़ते एक मात्र धोती ही उनका अंग वस्त्र था "कर्म ही पूजा है" मानो उनका…