E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है-विवेक कुमार

Vivek

Vivek

E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है

E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है
कुंद पड़ गई धार को स्वर्ण सा चमकाना है
कोरोना काल की क्षति को पूरा करके दिखलाना है
मिट रही आस को दिल में पुनः जगाना है
E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है।

छात्रों के अधूरे सपने को पूरा करके दिखलाना है
अभिभावक की चिंता हर एक नई उम्मीद जगाना है
निराश मन में एक बार फिर आशा के बीज बोना है
पढ़ाई से दूरी को हर पल पास बुलाना है
E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है।

निम्नवर्गीय परिवार के बच्चों के लिए वरदान बनकर आया है
बी. ई. पी. एवं यूनिसेफ का यह प्रयास रंग लाया है
चलती फिरती लाइब्रेरी चलकर पास सबके आया है
बिना किसी रुकावट के साथ ये देने आया है
E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है।

सर्व प्रथम एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है
कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए सभी विषयों की पुस्तक उपलब्ध कराता है
चलता फिरता बुक लाइब्रेरी पास इसे सबके आना है
E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है।

हिंदी, अंग्रेजी भाषा में यह ऐप बुक सब को पढ़ाता है
पढ़ते समय पेज भी उसका, खुद पलट वो जाता है
मोबाइल, कंप्यूटर दोनों में ये समान रुप से चलता है
खासियत है ऐसी, वर्णन करना भी मुश्किल हो जाना है
E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है।

शिक्षा विभाग की बेहतरीन पहल छात्रों की समस्याओं का करता हल है
कोरोना से बाधित शिक्षण के बीच यह नई उम्मीद जगाने आया है
संग सबको मिलकर मंजिल तक इसे पहुंचना है
बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ उद्देश्य सफल बनाना है
E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है।

एप प्रयोग हेतु प्रचार प्रसार कर छात्रों को जगाना है
शिक्षा के क्षेत्र में e-लर्निंग की क्रांति को और बेहतर बनाना है
एप के उपयोग का संदेश जन जन तक पहुंचाना है
समग्र प्रयास से ही संभव होगा ये बात हमें बतलाना है
E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है।

शिक्षक का साथी बन, सुचारू रूप से मार्गदर्शन करता है
लॉकडाउन में मृतप्राय शिक्षा को जीवंत रखने में TOB की भूमिका याद सबको आता है
भावी पीढ़ी के बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाना है
हम सभी की यह जुगलबंदी नई पटकथा लिखने आया है
अभिभावकों सह शिक्षकवृंद से विवेक की गुहार, पिरोकर माला एक बिहार के बच्चों को एक नया मुकाम दिलाना है
E-LOTS से शिक्षा का अलख जगाना है।

विवेक कुमार
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गवसरा मुशहर
मड़वन, मुजफ्फरपुर

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply