गुरु का वंदन
मिट्टी को प्रभु ने आकार दिया
दिया जीवन का वरदान
मां ने नौ महीने गर्भ में ढोकर
दिया जीवन जीने का सम्मान
परिवार ने पाल पोसकर बड़ा किया
बताया मेरी क्या है पहचान
मैं मिट्टी का कच्चा घड़ा था
था तपने को तैयार
पक्का रूप दिया गुरु ने
पढ़ाया सच्चाई का पाठ
इंसानियत का मर्म समझाकर
दिखाया सत्य की राह
जीवन संघर्ष की गाथा है
जूझना इससे मुझे सिखाया
मात-पिता ने तो जीवन दिया
सार बताया गुरु ने
ईश्वर को मैने नहीं देखा
देखा भी तो अपने पालनहार को
जिनका मान है सर्वोपरि
उनके बाद कोई है अगर
वो है हमारे सृजनकार गुरु
ईश्वर से ऊंचा दर्जा है उनका
करते है हम उनका सम्मान
बार बार शीश झुका करते प्रणाम
चंद शब्द गुरु के लिए
आज ये मैं कहता हूं
गुरु वंदन जग वंदन
गुरु जीवन आधार
गुरु बिना कछु ज्ञान नहीं
हम उनके आभार।
विवेक कुमार
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गवसरा मुशहर
मड़वन मुजफ्फरपुर