गुरु की महिमा-बबीता चौरसिया

Babita

गुरु की महिमा

बाल पुष्प संग मिलकर
गुरू उपवन नया बसाते हैं
घर-घर में दीप जलाकर
गुरू अंधियारा दूर भगाते हैं।

हर कठिन पगडंडी पर
गुरु चलना सिखाते हैं
नस नस में उर्जा भरकर
स्फूर्त नव शक्ति जगाते हैं।

गुरु ब्रह्म के रूप में भी
गुरु विष्णु की साया हैं
गुरु पर न कभी भारी बनी
आदि शक्ति महामाया हैं।

गुरु मोक्ष की सीढ़ी है
वो किये उद्धार कई पीढ़ी हैै
हर उलझन को सुलझाते हैं
सोये को हर वक्त जगाते हैं।

ज्ञान सुधा जीवन में भरकर
हर उलझन को सुलझाते हैं
गुरु तो अंगुलिमाल को भी
सदाचार सिखलाते हैं।

बबीता चौरसिया
संकुल समन्यक मध्य विद्यालय रखवारी
प्रखंड अंधराठाढ़ी
जिला मधुबनी

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply