गुरु वंदना
हम करते हैं तेरा गुणगान प्रभु,
मेरे सिर पर रखना करुणा का हाथ प्रभु।
सर्वदा रखना दीन दुखियों पर दया प्रभु,
उनका जीवन में आए हर्ष उल्लास प्रभु।।
जन-जन में भर दे समता का ज्ञान प्रभु,
जीवन हो निर्मल एवं नेकी का प्रतीक प्रभु।
क्रोध, मद, मोह, लोभ का करना अंत प्रभु,
मेरा जीवन आए दूसरों के काम प्रभु।।
जीवन परोपकारी एवं बने आधार प्रभु,
हम बने सदा नेक इंसान प्रभु।
मुझमें भर दे विद्या का ज्ञान प्रभु,
पाकर विद्या करूं जन का कल्याण प्रभु।
हम बने अग्र सोची एवं दूरदर्शी प्रभु,
जीवन बने सच्चाई का प्रतीक प्रभु।
मुझमें हो सत्यता एवं असत्यता की पहचान प्रभु,
करता हूं मैं तेरा गुणगान प्रभु।।
अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर
0 Likes