हम सब भारत की संतान हैं
हम सब भारत की संतान है,
यह भारत भूमि महान है।
उपजे यहाँ गेहूॅं और धान है,
कोयल गाती मीठी गान है,
हमारी एकता बहुत महान है,
हम सब भारत की संतान है।
पक्षी के कलरव सुनते रहते,
गीत खुशी के सब गाते रहते,
प्रेम से सबके गले है मिलते,
एकता का सब परिचय देते,
भारत भूमि के सपूत कहाते,
एक दूजे पर जान लुटाते।
स्वतंत्रता दिवस हम सब मनाते,
झंडे को हम मिलकर फहराते,
अपने झंडे को तिरंगा हम कहते,
15 अगस्त को हम इसे फहराते,
फहराकर सब इसे नमन हैं करते,
सब तिरंगे का सम्मान हैं करते।
यही तिरंगा हमारी शान है,
हमें तो इस पर अभिमान है,
यही हमारी सुंदर सी पहचान है,
इसे हम सब सदा फहरायेंगे,
राष्टगान को हम सदा ही गायेंगे,
यही तो हम सबका स्वाभिमान है।
हम सब भारत की संतान है,
यह भारत भूमि महान है।
रीना कुमारी
प्रा. वि. सिमलवाड़ी प. टोला
बायसी पूणियॉं बिहार