हम शिक्षक-संयुक्ता कुमारी

Sanyukta

हम शिक्षक

हाँ हम शिक्षक हैं …….
मन में एक संकल्प लेकर आएँ ।
लाख विघ्न हो रास्ते में……
शिक्षा का दीप जलाएँ ।

हर शहर हर गाँव में …..
नई क्रांति लाएँ ।
सभी हो साक्षर हर कोने में,
ज्ञान की रोशनी फैलाएँ ।।

हर बच्चा हो कामयाब ……
यही हमारी है कामयाबी ।
आए प्राकृतिक कोई आपदा,
बचने को भी हम सिखलाएँ ।।

रहे अनुशासन में …..
मानवता का पाठ पढ़ाएँ ।।
गतिविधि नित्य नई कराएँ
बच्चों के बीच खुद बच्चा बन जाएँ ।।

कल तक जिस बच्चे ने कभी नहीं सीखा ।
आज हम सब वह करके सिखलाएँ ।।
मन में आशा का दीप जलाकर,
शिक्षा की नई रोशनी फैलाएँ ।।

बच्चे तो देश के हैं भविष्य
हम शिक्षक राष्ट्र निर्माता कहलाएँ ।।
होंगे कामयाब मन में अटूट संकल्प लें,
बच्चों के बीच ज्ञान दर्शन करवाएँ ।।

✍🏻✍🏻संयुक्ता कुमारी
कo मo विo मलहरिया
बायसी पूर्णिया बिहार 

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply