हमारी शान है हिंदी
हमारी शान है हिंदी
हमारी जान है हिंदी
भारतीय संस्कृति की
अनोखी पहचान है हिंदी
भारत की प्रथम राष्ट्रभाषा
हम सबकी आन है हिंदी
अनपढ़ से जो ज्ञानी बनाए
ऐसी अनोखी ज्ञान है हिंदी
भारतेंदु हरिश्चंद्र की
संपूर्ण ईमान है हिंदी
ग्रंथों और विज्ञानों की
अनुपम बखान है हिंदी
भाषाएं तो आईं हैं बहुत
सबों की उत्थान है हिंदी
पारसाई, महादेवी, हरिश सा
कवियों की ज़बान है हिंदी
जो कोई बात करे हिंदी में
बन जाती मिष्ठान है हिंदी
जो भी पहने इसको चमके
उत्तम सा परिधान है हिंदी
भोजपुरी, बंग्ला, अंग्रेजी की
खूद ही गुलिस्तान है हिंदी
उर्दू ने बखूबी मान लिया है
सगी बहन समान है हिंदी।
एम० एस० हुसैन “कैमूरी”
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर बिहार
0 Likes