हाथ सफाई दिवस
आओ हम स्वच्छता को अपनाएं,
विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाएं।
करोना हो चाहे वो महामारी,
निकट न आए कभी बीमारी।।
शौच के बाद खाना खाने से पहले अपनाएं,
स्वच्छ जल एवं साबुन से हाथ धुलवाएं।
हाथ में साबुन लगा कर खूब मले,
अंगुलियों के गासो को आगे से एवं पीछे से भी धुले।।
हाथ धुलाई कर शरीर को स्वस्थ बनाएं,
सभी रोगों को दूर भगाएं।
चाहे शौच के बाद या खाना खाने से पहले,
अच्छी तरह साबुन से खूब हाथो को मले।।
नाखुन एवं हाथो में छिपी गंदगी को हम न देख पाएं,
इसके लिए सूक्ष्मदर्शी को प्रयोग में लाए।
चलो हम सब मिलकर हाथ धुलाई के नियम बतलाए,
सभी को बिमारी से मुक्ति दिलाए।।
हाथ में गलब्स एवम् सैनिटाइजर लगाए,
करोना को दूर भगाएं।
दो मीटर की दूरी एवं हाथ मिलाने से दूरी बनाएं,
साबुन से खूब अच्छी तरह हाथ धुलवाएं।।
अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर (बिहार)