हाथी राजा की शादी
“ह” से हाथी की बड़ी है शान,
देखो पंखे जैसे इसके कान।
हाथी राजा ने ब्याह रचाया,
सारा जंगल बारात में आया।
देखो वह है बन्दर मामा,
पहने है वह पैजामा।
ऊंट हिरण घोड़े साजे,
झूम झूम कर मोर भी नाचे।
चिड़िया मैना कोयल गाए,
काला भालू ढोल बजाए।
जब चीता और शेर पधारे,
कांप उठे सब डर के मारे।
शेर सिंह ने दी बधाई,
सबके मुख पर रौनक आई।
जंगल मे बज उठी शहनाई।
दावत सब ने जम के खाई।
अंजुमा बेगम
वर्ग 10
उ उच्च विद्यालय रुइधासा
0 Likes