शिव की शिवा शिवा के शिव हैं, हैं अनंत घट घट वासी। हे अविनाशी हे शिव शंकर, कृपा करो प्रभु सुखराशी। भाद्र शुक्ल की अद्भुत तृतिया, गौरी शंकर संग काशी। विनय करूं प्रभु हाथ जोर के, मृदुल मिलन रहे अविनाशी। मैं भी गौरी जैसी विराजू, पिय हिय रहूं दिया बाती।…
ममतामयी मातु भवानी सुन, आद्या जननी तू सदगति दे। इहलोक में जगदम्बा सुन ले, भावप्रीता मुझे शरणागति दे। ममतामयी मातु भवानी सुन.. मैं मूढ़मति तू सुन आर्या, हे महातपा मुझे सदमति दे। मेरे जीवन में सती गति दे, मम कष्ट हरण भव्या कर दे। ममतामयी मातु भवानी सुन.. हे चित्रा…
सुंदर सूभग विहान हे रवि आ जाओ तुम नभ में, जीवन में मकर प्रयाण लिए। ठंड की वेला से मुक्ति का, सुंदर सुभग विहान लिए। शुभ उत्तरायण शुभ मंगल हो, अब मोक्ष का अद्भुत गान लिए। संक्रांति मकर की शुभ शुभ है, जीवन का मंगल गान लिए। दे देना प्रखर…