जग में रौशन नाम करो
काम करो कुछ काम करो
जग में रौशन नाम करो
किसी से न डरो तुम
अँधेरों से लडो तुम
सूरज सा चमको तुम
फूलों सा महको तुम
नहीं किसी की आस करो
अपनी बाँहों पर विश्वास करो
काम करो कुछ काम करो
जग मे रौशन नाम करो।
उम्मीद का दामन छोडो मत
मेहनत से मुँह मोडो मत
किसी का भरोसा तोडो मत
गलत से रिश्ता जोडो मत
बुराई पर तुम वार करो
एक नहीं कई बार करो
काम करो कुछ काम करो
जग मे रौशन नाम करो।
कुमारी अनु साह
प्रा. वि. आदिवासी टोला भीमपुर
छातापुर सुपौल
0 Likes