जग में रौशन नाम करो-कुमारी अनु साह

Anu

जग में रौशन नाम करो

काम करो कुछ काम करो
जग में रौशन नाम करो
किसी से न डरो तुम
अँधेरों से लडो तुम
सूरज सा चमको तुम
फूलों सा महको तुम
नहीं किसी की आस करो
अपनी बाँहों पर विश्वास करो
काम करो कुछ काम करो
जग मे रौशन नाम करो।
उम्मीद का दामन छोडो मत
मेहनत से मुँह मोडो मत
किसी का भरोसा तोडो मत
गलत से रिश्ता जोडो मत
बुराई पर तुम वार करो
एक नहीं कई बार करो
काम करो कुछ काम करो
जग मे रौशन नाम करो।

कुमारी अनु साह
प्रा. वि. आदिवासी टोला भीमपुर

छातापुर सुपौल

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply