जन चेतना
चलें साथियों हम सब मिलकर
जनहित को समर्पित काम करें
कदम बढ़ाएं देशहित के खातिर
ऐसा ही कुछ प्रण अनुष्ठान करें।
कुछ पल की है ये सुहानी जिंदगी
इसका भी हमसब मिल भान करें
जो कुछ भी है मौजूद हमारे पास
कुछ ज़रूरत मंदों को भी दान करें।
अच्छे-बुरे दिन तो जाते-जाते हैं
चलती गाड़ी पे क्यों गुमान करें
मिले जो रास्ते में कोई असहाय
हमारा फर्ज़ है उसका सम्मान करें।
जो दर दर भटकते हैं उम्मीद लिए
मददगार बन उनका कल्याण करें
जन सेवा में कर खुद को समर्पित
दुआएं मिले सबकी कार्य महान करें।
एम० एस० हुसैन “कैमूरी”
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर बिहार
0 Likes