जिस देश में गंगा बहती है-एम एस हुसैन

 

जिस में गंगा बहती है

जबां पर सच्चाई और दिल में सफाई रहती है ।
हम उस देश के वासी हैं जिस देश गंगा बहती है ।

जहां प्रेम और भाईचारे की बात सदा बताई जाती
जहां पर स्त्रियों को सम्मान सदा दिलाई जाती ।
जहां के कण-कण में देशभक्ति की खुशबू रहती है
हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है ।

जिस देश में बच्चों को गीता और कुरान पढ़ाई जाती
जिस देश में दादी और नानी परियों की कहानी है सुनाती ।
भारत है उसका नाम जिसकी आत्मा गांवों में बसती है
हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है ।

जिस देश की मिट्टी से बच्चों को तिलक कराया जाता
जिस देश में बच्चों को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया जाता ।
ऐसी ही उस देश की सभ्यता और संस्कृति है
हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है ।

जहां जन्मे महात्मा गांधी , नेताजी और आज़ाद चन्द्रशेखर
जिसको अपना कर्मभूमि बनाया अब्दुल कलाम , कुंवर
नमन है उस भूमि को जहां के यह महान हस्ती हैं
हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है।

जहां की जान,शान और पहचान है तिरंगा
जहां नदिया तो है हज़ार, लेकिन पवित्र है गंगा ।
जहां पर है तीन नदियों का संगम जो साथ रहती हैं
हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है ।


एम० एस० हुसैन
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर 

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply