जीवन में न मिलेगी मात
गोल गोल होते आलू
शहद प्रेमी होता भालू
टमाटर होती लाल लाल
तोते की चोंच भी देखो लाल
प्याज बहुत ही सबको रुलाती
काली कोयल मीठी गीत सुनाती
मटर के दाने गोल गोल
हमेशा सत्य वचन ही बोल
मिर्च बहुत ही तीखे होते
आलसियों के भाग्य सदा ही सोते
दुनिया मेहनत करने वालों की है
कठिनाइयों से लड़ने की हिम्मत जिन्होंने की है
मां बाप होते प्रथम गुरु
जिंदगी खून से करते शुरू
बच्चे मां बाप की करते कॉपी
आगे की सत्ता जिनको जायेगी सौंपी
आपस में रखना शिष्टाचार
बच्चे सीखेंगे अच्छा व्यवहार
बचपन होती बहुत ही कीमती
पढ़ाओ बच्चों को करते है विनती
इस उम्र में बीज जो मस्तिष्क में पड़ते
वो ही ताउम्र सदा पल्लवित होकर बढ़ते
मान लो सब कोई मेरी बात
जीवन में न मिलेगी मात
विकास
Uhms Galgalia
Thakurganj kishanganj