खुशहाल रहेगा देश हमारा
भारत देश सदा खुशहाल रहेगा,
देश हमारा सारे विश्व को दिखलायेगा,
देश हमारा सबसे प्यारा है,
देश हमारा सदा विजयी था,
सदा विजयी है, विजयी रहेगा सदा
देश हमारा सदा खुशहाल रहेगा
देश हमारा हरियाली का लहलहाता आँचल होगा
गंगा और यमुना के पावन जल का संगम होगा
वेद शास्त्र तथा मंत्रोच्चार से गुंजित नीला आकाश होगा
फूलों की हॅंसी वादियों से सजा कश्मीर होगा
बर्फ की श्वेत चादर ओढ़े अचल अडोल खड़ा हिमालय होगा
अपनी मिट्टी से आती सोंधी खुशबू
मन को महकाएगा
संस्कृति की शक्ति सारे जग अपनी को दिखलायेगा
जन दिल का यही गाएगा
जन सदा खुशहाल रहेगा
देश हमारा सारे विश्व को दिखलायेगा
देश हमारा सबसे प्यारा है देश हमारा
सदा विजयी था, विजयी है
सदा विजयी रहेगा सदा देश हमारा
सदा खुशहाल रहेगा देश हमारा।
मधुमिता ‘सृष्टि’
मध्य मधु सिम्लिया
बायसी पूर्णियाँ (बिहार)