देश के लाल बहादुर शास्त्री
देश के ‘लाल’ शास्त्री जी को नमन ,
उनके किए कार्यों का हमेशा होगा अभिनंदन।
‘सादा जीवन उच्च विचार’ के बने आप प्रतीक,
शांत स्वभाव, मगर निर्णय लेने में सटीक,
कद भले रहा छोटा, कार्य सभी बड़े किये,
अनुशासन और स्वाभिमान से जीने का संदेश दिये।
राष्ट्रप्रेम था कूट-कूटकर भरा हुआ,
छोड़ दी पढ़ाई गाँधी जी ने जब आह्वान दिया,
अल्पायु में ही कूद पड़े स्वतंत्रता संग्राम में,
सचमुच थे ‘गुदरी के लाल’, नाम दर्ज हुआ इतिहास में।
वीरों का जब भी होगा गुणगान,
शास्त्री जी की अलग होगी पहचान,
प्रधानमंत्री बन कार्य किये कई महान,
वो हमेशा रहेंगे देश की आन व शान।
‘जय जवान जय किसान’ का दिया नारा,
अपनी संस्कृति को बतलाया प्यारा,
देश का जब था बुरा हाल,
तब इस ‘लाल’ ने किया कमाल।
रीना कुमारी
प्रा वि० सिमलवाड़ी र्पाश्चम टोला बायसी
पूर्णियाँ बिहार