मदर टेरेसा-अपराजिता कुमारी

Aprajita

मदर टेरेसा

करुणा और सेवा की देवी
मानवता, ममता, दया की प्रतिमूर्ति

शांति और सद्भावना की अग्रदूत
अनाथ पीड़ितों की सेवा मे जीवन समर्पित

दीन दुखियों को गले लगाती
रोगी कुष्ठ रोगियों की पीड़ा हरती सेवा करती

चेहरे पर इनके निश्छल मुस्कान
असहाय निर्धनों की थी माँ समान

26 अगस्त 1910
उत्तरी मैसिडोनिया
अल्बेनियाई परिवार में
जन्मी
अगनेस गोंझा बोयाजिजू
था इनका नाम

आयरलैंड से कोलकाता ‘लोरेटो कॉन्वेंट’ पहुँचीं
मिशनरीज ऑफ चैरिटी
की स्थापना कीं

18 वर्ष में दीक्षा ले
बनी सिस्टर टेरेसा
अनाथ, अवैध संतानों की
माँ बन मातृत्व-सुख प्रदान किया

मदर टेरेसा नाम से मिला विश्व में मान सम्मान
नीले बाडर्र की सफेद साड़ी इनकी पहचान

रोते-सिसकते मरणासन्न
असहाय को
बिन भेदभाव के
अपने सेवा केन्द्रों में
उपचार किया

विदेश में जन्मी होकर भी
जीवन पर्यंत भारत की हो कर रही

मानवता की सेवा हेतु अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले
पद्मश्री, नोबेल पुरस्कार ‘भारत रत्न‘, मेडल आफ़ फ्रीडम, नोबेल शांति,
टेम्पटन प्राइज, ऑर्डर ऑफ मेरिट प्रमुख सम्मान मिले

जीवन पर्यंत मानवता की सेवा करती
दया, प्रेम की जीती जागती मूरत

5 सितंबर 1997 को
देह त्याग कर,
परमपिता परमेश्वर से
जा मिली
संसार को त्याग कर।

अपराजिता कुमारी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
जिगना जगरनाथ
प्रखंड हथुआ
गोपालगंज

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply