मेरा भारत मगर एक है-चंचला तिवारी

मेरा भारत मगर एक है

रंग तो अनेक है
रंगरेज़ मगर एक हैं

त्यौहार तो अनेक
उत्सव मगर एक हैं

इमारतें अलग अलग
बुनियाद मगर एक हैं

राहे सबकी अलग
मंजिल मगर एक हैं

भिन्नता शाखाओ में
जड़ मगर एक हैं

प्रान्त है अलग अलग
पसंद मगर एक हैं

पंथ है जुदा जुदा
धर्म मगर एक हैं

हिन्दुस्तान आर्यावर्त तो कभी इण्डिया
नाम है अनेक, मेरा भारत मगर एक है।

विविधताओं से बना हुआ
मेरा भारत मगर एक है
मेरा भारत मगर एक है।

चंचला तिवारी
तपसी सिंह उच्च विद्यालय चिरांद सारण

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply