विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 2021 कविता लेखन प्रतियोगिता

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 2021 के  कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत है। निम्नलिखित खाली स्थानों में वांछित विवरण भरें और अच्छी से अच्छी रचना प्रेषित कर प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करें। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
नोट- रचना स्वरचित (अधिकतम 100 शब्द)ही होनी चाहिए। किसी दूसरे रचनाकारों की रचना किसी अन्य के नाम से प्रेषित करने पर या किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर टीचर्स ऑफ बिहार इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

सभी रचनाये को पढने के लिए क्लिक करे https://gadyagunjan.teachersofbihar.org/category/mhm/

Spread the love