शीर्षक -बच्चों को भाता मोबाईल।
1 बच्चों को भाता मोबाईल ,
मोबाईल मेरी सखिया
बच्चों को ————२।
2 . स्कूल से आए तो खाना पर बैठे ,
हाथों में लेकर मोबाईल।
मोबाईल मेरी सखिया बच्चों —२।
3 .पढ़ने जब बैठे तो टास्क के बहाने,
लुका छिपी देखे मोबाईल।
मोबाईल मेरी सखिया बच्चों –२।
- सोने जब जाए तो कंबल के अंदर,
साउंड कम कर देखे मोबाईल।
मोबाईल मेरी सखिया बच्चों –२। - कोई व्यक्ति सवाल जब बच्चा से पूछे तो,
बच्चा गूगल से पूछ झट दे जबाव।
जबाव मेरी सखिया बच्चों –२।
नीतू रानी विशिष्ट शिक्षिका स्वरचित बच्चों की कविता।
स्कूल -म०वि०रहमत नगर सदर मुख्यालय पूर्णियाँ बिहार।
0 Likes
