मुबारक टीचर्स ऑफ बिहार-मनु कुमारी 

Manu

मुबारक टीचर्स ऑफ बिहार

टी. ओ. बी के द्वितीय वर्षगाँठ पर,
दूं मैं क्या उपहार!
मुबारक़ टीचर्स ऑफ बिहार। 

20 जनवरी का वह शुभ दिन,
जिस दिन यह अस्तित्व में आया, 
शिक्षा के उद्देश्य के संग-संग,
शिक्षकों की प्रतिभा में निखार लाया। 
इनके सुन्दर सराहनीय पहल से,
शिक्षक निखरे हैं हजार। 
मुबारक टीचर्स ऑफ बिहार…. 

कल तक जो अंजान थे खुद से,
टी.ओ. बी ने उसे नयी पहचान दिलाई, 
लेखक, लेखिका, कवि, कवयित्री ने,
साहित्य जगत में नाम बढाई। 
गायन, वादन, नृत्य के संग-संग,
सृजनात्मकता में आई बहार, 
मुबारक टीचर्स ऑफ बिहार…. 

विजय बहादुर, सत्य, शिव मिलकर
समूह का हैं संचालन करते, 
चाहे परिस्थिति विकट हो फिर भी
डटकर वो हैं सामना करते। 
अपराजिता के सामने अपनी
पराजय भी मानी हार, 
मुबारक टीचर्स ऑफ बिहार…. 

शैक्षिक हो या समाजिक समस्या
विशेषज्ञों के द्वारा ये निदान कराते, 
गद्यगुंजन एवं पद्यपंकज में ये
रचना को स्थान हैं देते। 
टी.ओ. बी ब्लॉग में भरे हुए हैं 
शिक्षकों के शैक्षिक आलेख हजार l
मुबारक टीचर्स ऑफ बिहार….

इस समूह के सभी सदस्य भी
आपस में हैं मिलकर रहते, 
अपनी प्रतिभा और क्षमता का
हर दिन वह हैं प्रदर्शन करते। 
शिक्षा में अपनाते हैं शिक्षक 
नीति और नवाचार। 
मुबारक टीचर्स ऑफ बिहार…

बड़ा सौभाग्य है हम शिक्षकों का
हमको यह अद्भुत मंच मिला, 
जिसने दिया हमें कुछ करने का अवसर
हमारी योग्यता को विस्तार मिला। 
एक नहीं टी.ओ. बी ने दिया है,
हमें उपलब्धि हजार। 
मुबारक टीचर्स ऑफ बिहार….

जिसने हमपर था कभी प्रश्न उठाया
हमने हैं आज उसे मुँह के बल गिराया, 
अपनी प्रतिभा का परचम तो
हमने हर जगहों में फैलाया। 
हर राज्यों से आगे रहेगा,
अपना राज्य बिहार। 
मुबारक टीचर्स ऑफ बिहार lll

मनु कुमारी 
मध्य विद्यालय सुरी गांव 
पूर्णियां बिहार 

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply