नाम था उनका गाँधी-विजय सिंह नीलकण्ठ

नाम था उनका गाँधी

लाया जिसने देश हित में
स्वतंत्रता की आँधी
राष्ट्रपिता जो कहलाते हैं
नाम था उनका गाँधी।
जन्म लेकर पोरबंदर में
गुजरात का मान बढ़ाया
अहिंसक आंदोलन के सह
सत्य मार्ग अपनाया।
काले गोरे का भेद नहीं
बसते थे उनके अंदर
दक्षिण अफ्रीका पहुँच गए
पार कर बहुत समंदर।
वहाँ के भी आंदोलन में
उन्हें मिली सफलता
हर आंदोलन सफल हुआ
न फटक सकी विफलता।
भारत में भी शुरू किए
आजादी के आंदोलन
सत्य अहिंसा शस्त्र के बल पर
करते थे सम्मेलन।
सविनय अवज्ञा असहयोग
आंदोलन भी चलाया
क्रूर आतताई ब्रिटिश को
भारत से भगाया।
वर्तमान में उनके पथ पर
सबको चलना है भाई
कार्य सफल भी हो जाएँगे
होगी और बराई।

विजय सिंह नीलकण्ठ
सदस्य टीओबी टीम

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply