नामांकण अभियान-रीना कुमारी

Rina

नामांकण अभियान

नामांकण की लगी है बहार
अभिभावक की लगी है गुहार
बच्चो की होने लगी है फूहार
शिक्षक की होने लगी है पुकार 
प्यारे बच्चों ! नामांकण करा लो। 
नामांकण करालो, नामांकण करा लो
प्यारे बच्चो ! नामांकण करा लो।
नामांकण ——————-

कोई माँ के संग कोई पिता के संग
आयेअपने कॉपी किताब के संग।
मुख पे है छाई खुशियों के रंग,
कोरोना के संग लड़ी हमने जंग।

कोरोना का चलेगा न बहाना,
अब तो स्कूल पड़ेगा रोज जाना।
नामांकण करा लो, नामांकण करा लो
प्यारे बच्चो! नामांकण करा लो।
नामांकण की लगी ———

पहले साबुन से हाथों को धोना,
मुंह पे मास्क लगाकर आना।
सेनिटाईजर को हाथ में लगाना,
दो गज की दूरी पर आसन लगाना।
खाने से पहले है हाथों को धोना,
स्वच्छ पानी ही सबको है पीना,
नामांकण करा लो, नामांकण करा लो।
प्यारे बच्चो! नामांकण करा लो।
नामांकण—————–

स्वस्थ मन से है सबको पढ़ना,
हर शब्दों को तुमको है गढ़ना,
नये वाक्यों को है तुम्हें लिखना।
नये चीजों को है तुम्हें सीखना,
विद्या धन को बच्चों पा जाना।
अपना जीवन है तुमको सजाना,
अतः जरुरी है नामांकण कराना।
नामांकण करा लो, नामांकण करा लो।
प्यारे बच्चो ! नामांकण करा लो।
नामांकण की लगी है बहार—–

रीना कुमारी
प्रा० वि० सिमलवाड़ी पं टोला
बायसी पूर्णियॉं बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply