परिश्रम
मेहनत कर हर इंसान
जीवन में आगे बढ़ता है,
जो मेहनत से जी चुराता
जीवन में पीछे रह जाता है ।
आगे अगर बढ़ना है तुमको
करो परिश्रम जी भरकर के,
बिना परिश्रम कुछ नहीं मिलता
किया परिश्रम जो सबकुछ पाता ।
कर ले बंदे श्रम और कर्म
यही पूजा है, यही है धर्म,
इस पूजा में ध्यान लगाओ
मीठे फल तुम खूब खाओगे ।
श्रम करने से मान बढेगा
जीवन तुम्हारा खुशहाल बनेगा,
इज्जत से तुम जी पाओगे
समाज में सम्मान मिलेगा ।
कर्म करने से पीछे मत हटना
ईमानदारी को हथियार बनाना,
झूठ को मन से निकालो तुम
सत्य को अपनाओ तुम ।
अगर जीवन में उठना है ऊँचा
श्रम और कर्म को अपनाओ तुम,
ध्रुव तारा सा तुम चमकोगे
सदा अमर हो जाओगे ।
भवानंद सिंह
रानीगंज, अररिया
0 Likes