पौध लगाएँ
चलो सभी जन पौध लगाएँ
वन महोत्सव आया है
हरियाली फैलाने हेतु
बस एक मौका आया है।
बारिश कम हो रही जमी पर
जिसका कारण कम पौधे हैं
बहुत पेड़ जब लग जाए
बारिश का जल भी गिरते हैं।
प्रदूषण मुक्त हो जाएगा
चारों ओर का वातावरण
जल भूमि वायु से मिलकर
बना हुआ यह पर्यावरण।
बीमारी से बचे रहेंगे
हर जन निरोग हो जाएँगे
सभी स्वस्थ जीवन जिएँगे
घर घर में खुशियाँ आएँगे।
एक नहीं अनेक पौधे
सब मिल जुलकर लगाएँगे
शुद्ध हवा भरपूर पानी सह
हर सुविधा को पाएँगे।
गर न पौध लगा पाए तो
कल का समय बुरा होगा
यदि हरियाली छा जाए फिर
हर पल हर क्षण अच्छा होगा।
विजय सिंह नीलकण्ठ
सदस्य टीओबी टीम
0 Likes