प्रश्न और उत्तर
सूरज में कहां से आती गर्मी,
चांद में होती क्यों शीतलता?
आओ उसको शीश झुकाएं,
जिसने दी है जल को तरलता।
कौन चलाता है वायु को,
कौन खिलाता है यह फूल?
उसकी चरण वंदना करने में,
हम सब करें न कोई भूल।
कोयल को किसने दिये कंठ,
चिड़ियों को किसने दी गुनगुन?
उसके स्वागत में भी हम सब,
आओ गायें मीठी धुन।
कौन उगाता है फसलों को,
कौन है देता मीठे फल?
उनको सादर सिर नवाएं,
जो देता है शीतल जल।
इन सब घटनाओं के पीछे,
बस है परमेश्वर का हाथ।
इसीलिए उनके आगे हम,
सदा झुकायें अपनी माथ।
सुधीर कुमार
किशनगंज बिहार
0 Likes