प्रवेशोत्सव का शुभारंभ
प्रवेशोत्सव का हुआ शुभारम्भ,
सीखना-सिखाना पुनः आरम्भ।
प्रवेशोत्सव में निर्धारित गतिविधि,
8 से 20 मार्च है नामांकन अवधि।
प्रभात फेरी का हुआ आयोजन,
जागरूक हुए छात्र-अभिभावक।
जागरूक होकर करें नामांकन,
मिलकर सफल करें कार्यक्रम।
कोरोना से मिली हमें आज़ादी,
अब न होगी कोई बर्बादी।
मास्क और सफाई अत्यावश्यक,
6 फिट की दूरी भी है मानक।
सीखना-सिखाना होगा सार्थक,
अधिक नामांकन देगी ताकत।
प्रवेशोत्सव अभियान है विशेष,
अनामांकित बच्चे न रहेंगे शेष।
नामांकन प्रक्रिया है सफल बनाना
बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाना।
प्रवेशोत्सव का है यह महापर्व,
शिक्षक-बच्चों को है इसपे गर्व।
लवली वर्मा
प्राथमिक विद्याल छोटकी रटनी
हसनगंज
0 Likes