बापू बने महात्मा दुर्बल तन था निर्मल मन सरल स्वभाव धुन के पक्के बापू थे बड़े निराले। 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे मोहनदास करमचंद गांधी। माता पुतलीबाई पिता थे करमचंद गांधी कस्तूरबा गांधी पत्नी थी। सत्य अहिंसा के पुजारी सादगी के थे प्रतीक बुरा मत कहो,…
प्यारे बापू बापू तेरे जन्म दिवस पर है तुझको शत-शत नमन याद करता है भारत वर्ष प्रेम पुष्प सब करे अर्पण। सत्य अहिंसा की राहों पर तुमने है चलना सिखलाया 'हे राम', 'भारत छोड़ो', 'करो या मरो' जैसे नाराओं से हम भारतीयों में बल व साहस जगाया। भले ही उच्च…
प्यारे बापू हम बच्चों के प्यारे बापू तेरी महिमा का कैसे करूं बखान सारा विश्व करता तेरा जय गान अहिंसा के पुजारी तुम बन गए बापू महान अंग्रेजों की दासता की नहीं तूने स्वीकार विदेशी सामानों का किया बहिष्कार सजाया स्वदेशी सामानों का बाजार सत्य अहिंसा की शक्ति के आगे…