प्यारे बापू
जन्मदिवस पर कोटि नमन,
हर श्वास तुझे अर्पण हो बापू,
कीर्ति गूँजे चहुँ ओर तुम्हारी,
हर युग के तुम दर्पण हो बापू।
तेरी छवि में सिमटी देशप्रेम है,
है प्रकृति में शामिल सादा जीवन,
अतुल्य विचारधारा से पोषित,
था देश के लिए तेरा हर क्षण।
मातृभूमि से यूँ प्रेम सदा,
करना तूने ही सिखा दिया,
अपने अत्युत्तम कृत्य से,
भारतवासी को हर्षा दिया।
दंगे-फसाद ऐसे फैले थे,
हर गली-गाँव कुरुक्षेत्र हुआ,
राष्ट्रपिता ने आंदोलन कर,
निज प्राण दाँव पर लगा दिया।
सत्य, अहिंसा के पुजारी बापू,
तुझको शत् शत् प्रणाम है,
नाम तुम्हारा सदा अमर है,
तू भारत की अमिट पहचान है।
गाँधी बनना आसान नहीं,
पर फितरत गाँधीवादी हो,
हो प्राण न्योछावर देश पर,
हमारी सोच बस राष्ट्रवादी हो।
नूतन कुमारी (शिक्षिका)
पूर्णियाँ बिहार