राखी का त्यौहार
राखी का त्योहार है आई,
नई खुशियां उमंग है लाई।
श्रावण मास की पूर्णिमा है भाई,
रक्षाबंधन का त्यौहार है आई।
भाई बहन का प्यार है लाई,
भाई का सजी है कलाई।
आपसी अटूट प्रेम है भाई,
सुरक्षा कवच है लाई।
कच्चे धागे का मतलब है भाई,
कलाई पर लगकर सुरक्षा दिलाई।
हरि कृष्णा प्रेम का पर्व है भाई,
रक्षाबंधन का त्यौहार है आई।
रक्षा का मतलब सुरक्षा एवं
बंधन का मतलब बांधना है भाई,
राखी का त्यौहार है आई।
अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर
0 Likes