रक्षाबंधन-अर्चना गुप्ता

Archana

रक्षाबंधन 

रक्षाबंधन का त्योहार पावन
चिर स्नेहिल रक्षा का बंधन
प्रीत से बँधी ये रेशम डोरी
भाई को लागे अति सुहावन
सावन का ये प्यारा मौसम
भाई-बहन के प्रेम का बंधन
अक्षत रोली मौली कुंकुम
संग लेता संकल्प संरक्षण
रक्षाबंधन का त्योहार पावन
बड़ा अनोखा स्नेहिल बंधन
प्रेम विश्वास से भरा समर्पण
दुआ माँगे ये नीर भरे दो नैना
सुखमय हो भाई तेरा आँगन
सूनी ना हो कलाई किसी की
सरहद हो या हो घर-आँगन
दूर या पास कहीं रहे बहन
पर जागृत रहता नेह का बंधन
रक्षाबंधन का त्योहार पावन
ले रक्षा का अनमोल वचन
हैं सरहद पर भाई बाँध कफन
ईश्वर से है विनती मेरी इतनी
खुशियों से भरा रहे तेरा दामन
हृदयतल से करती अभिनन्दन
ले मातृभूमि की रक्षा का प्रण
रहे न कभी कोई अधूरा वचन
रक्षाबंधन का त्योहार पावन।

अर्चना गुप्ता
म. वि. कुआड़ी
अररिया बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply