रक्षाबंधन-संयुक्ता कुमारी

Sanyukta

रक्षाबंधन

सावन पूर्णिमा में राखी का त्यौहार ।
बहनों के मन में है छाया बहार ।🌸

हर बहन को भाई से है अटूट प्यार।
आया राखी का पावन त्यौहार ।।

बहनों के मन में उमड़े प्यार। 🌸
चारों तरफ सावन का बहार।
बहनों को है प्यारे भाई का इंतजार ।।

वह बचपन का लड़ना झगड़ना ।🌸
फिर एक दूसरे से मनुहार।।
कितना पवित्र है भाई बहन का प्यार ।

क्या वह दिन था अपना बचपना ।
गांव के सारे भाई थे अपना।।🌸

एक कच्चे धागों में बंधा है भाई बहन का विश्वास ।
लाख मुसीबत में रहे भाई 🌸
फिर भी बहनों का पूरा करता है आस।।

बहना मांगे बस एक ही उपहार ।🌸
ईश्वर मेरे भाई को कभी न देना हार।।

जीवन में भाई आगे बढ़े कमाएं खूब नाम।
बहनों को दे बहुत प्यार और सुख आराम।।🌸

भाई बहन के यह प्यार का है अनोखा त्यौहार।
कर्तव्य निभाना सिखाता भाई को हर बार ।।🌸

बहना मांगती भाई की लंबी आयु।
हे ईश्वर ! मेरे भाइयों को रखो दीर्घायु।।🌸

भाई बहन का प्यार चांद सा नूर है। इनका प्यार बड़ा प्यारा कोहिनूर है ।।
रक्षाबंधन हमारा पुराना दस्तूर है।।🌸

सावन पूर्णिमा में राखी का त्योहार ।
बहनो के मन में है छाया बहार ।।🌸
बहना मांगे भाई से प्यारा उपहार ।

भइया मेरे जियो हजारो साल।🌸
सबसे प्यारा रक्षाबंधन का त्योहार ।।

नाम- संयुक्ता कुमारी
कन्या मध्य विधालय मलहरिया
प्रखंड – बायसी
जिला -पूर्णिया

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply