राष्ट्रध्वज
तीन रंग का अपना तिरंगा
राष्ट्र-ध्वज है नाम,
इस पर मर मिटने को तत्पर
रहता सारा हिन्दुस्तान ।
नील गगन में लहराता जब
देश की शान बढ़ाता तब,
फक्र हमें है इस झण्डे पर
इसका मान बढ़ाता सब ।
देश की है शान तिरंगा
राष्ट्र का अभिमान तिरंगा,
सभी करो इसका सम्मान
सब कुछ है इस पर कुर्बान ।
गली कूचों की रौनक इससे
साफ-सफाई करता सब,
सबके मन में राष्ट्र प्रेम का
निश्छल भाव जगाता है ।
बढे चलो सब अपने पथ पर
यह भी हमें बताता है,
सुख समृद्धि का सीख यह देता
इसको सब अपनाता चल ।
भवानंद सिंह
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मधुलता रानीगंज, अररिया
0 Likes