राष्ट्रीय बालिका दिवस-अशोक कुमार 

Ashok

Ashok

राष्ट्रीय बालिका दिवस

आओ 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाएं,
सभी को उनके अधिकारों के बारे में बतलाएं।
पढ़ने का अवसर सबका है विधान,
बेटा हो चाहे बेटी सब है एक समान।।

समाज में फैली कुरीतियों को मिटाएं,
बाल विवाह पर रोक लगाएं।
दहेज लेना और देना है दोनों अभिशाप,
इन सभी कुरीतियों को करें समाप्त।।

बिटिया का उम्र जब 20 से हो पार,

तब उनकी शादी के लिए हों तैयार।
बिटिया जब पढ़ेंगी,
स्वच्छ निर्मल समाज गढ़ेगी।।

लैंगिक भेदभाव को मिटाएं,
सभी को एक समान अधिकार दिलाएं।
सभी क्षेत्रों में परचम लहराई,
बेटे से आगे निकलकर अपना लोहा मनवाई।।

समाज में उन्हें भी अवसर प्रदान करें,
बेटा बेटी सबको शिक्षा का अधिकार मिले।
कभी झांसी तो कभी प्रतिभा बनकर अपनी हिम्मत दिखाई,
हम किसी से कम नहीं है यह सबको बतलाई।।

भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों का करें समापन,
बेटा बेटी में व्यवहार हो अपनापन।
यह किसी से कम नहीं सब ने स्वीकारा,
सभी क्षेत्रों में उन्होंने अपना परचम लहराया।।

अशोक कुमार 

न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया

नुआंव कैमूर

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply