रिश्ते-अर्चना गुप्ता

Archana

रिश्ते

रिश्ते होते हैं अमूल्य धरोहर
समरस जीवन होते सुखकर
हृदय के हर भाव को समझे
बहते जैसे निर्झरिणी निर्झर

मधुर भावों से सजा उपवन
हर रिश्तों का मान रखें हम
ढाल बनें एक-दूजे का अपने
ऐसा अटूट हो नेह का बंधन

न हो कोई व्यर्थ तक़रार
चतुर्दिश हो अनुपम संसार
प्रेम, दया, विश्वास भाव संग
हो सद्भाव का अनंत विस्तार

कुटिल भाव से रहना बचकर
होते न कभी यह हितकर
आपसी सौहार्द्र और समन्वय
है ये अमूल्य निधि श्रेयस्कर

सच्चे रिश्तों को रखो संजोकर
कर्मभाव से एकनिष्ठ होकर
श्रद्धाभक्ति से कर्तव्य निभाओ
क्योंकि रिश्ते हैं अनमोल धरोहर

भावों का हो भावों से उन्मीलन
जीवन सुधा का हो आस्वादन
जगे परोपकार का भाव जग में
हो हर्षित चित संग स्नेह-स्पंदन

अर्चना गुप्ता
म. वि .कुआड़ी
अररिया, बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply