सारे जहां से अच्छे चाचा-अवनीश कुमार

सारे जहां से अच्छे चाचा 

सारे जहां से अच्छे चाचा
चाचा नेहरू जाने जाते
पंडित नेहरू कहे जाते
बच्चों के दुलारे माने जाते

सारे हिंदुस्तान में
बच्चों की जुबान में।

सारे हिंदुस्तान में
बच्चों की जुबान में।

अवतरण हुआ नेहरू का
आर्यावर्त के प्रयागराज में
दिवस था 14 नवंबर सन 1889
मात पिता के थे दुलारे नेहरू
बापू के भी थे न्यारे नेहरू
सारे हिंदुस्तान में
बच्चों की जुबान में

पिता मोतीलाल की कुर्बानी
जाने न दी नेहरू यूँ ही बेकार में
देश को स्वाधीन कर
मान बढ़ा दी नवजवान की

बच्चे थे उनकी बगिया के फुलवारी
जिससे जाने जाते नेहरू ‘चाचा ‘
सारे हिन्दुस्तान में
बच्चों की जुबान में
सारे हिंदुस्तान में
बच्चों की जुबान में।

प्रत्येक वर्ष मनाते उनका जन्मोत्सव
बाल दिवस के रूप में
सारे जहां की खुशियां पाते
इस दिन बच्चे हिंदुस्तान में

सारे जहां से अच्छे चाचा
जाने जाते ‘नेहरू’ हिंदुस्तान में
बच्चों की जुबान में
बच्चों की जुबान में।।

अवनीश कुमार
प्रभारी प्रधान अध्यापक
उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजगरवा पूरब
पकड़़ीदयाल पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply