सरकारी शिक्षक
हम सरकारी स्कूल के शिक्षक शिक्षा की तसवीर बदलने वाले है
कम से कम संसाधनों में भी बच्चो की तकदीर बदलने वाले है।
स्कूल भवन हो जर्जर चाहे ब्लैकबोर्ड हो टूटी फूटी
अपनी मेहनत के दम पर हम शिक्षा देते है पूरी
नवाचार शिक्षा से हम खेल खेल में पढ़ाते है
खेल खेल में हम बच्चो को शिक्षा के मायने भी सिखाते है
हम अपनी मेहनत से शिक्षा की तसवीर बदलने वाले है
कम से कम संसाधनों में भी बच्चो की तकदीर बदलने वाले है
कबाड़ से जुगाड़ कर हम नई नई तकनीक से पढ़ाते है
रद्दी से कोलाज बनाना हम बच्चो को सिखाते है
कमजोर असहाय गरीब बच्चो में शिक्षा की लौ जलाते है
बच्चो की प्रतिभा को हम विश्व पटल पर लाते है
कम से कम संसाधनों में भी बच्चो की तकदीर बदलने वाले है
Pamita kumari
Pamita kumari