स्कूल चलें हम
उठाओ झोला उठाओ बस्ता
शिक्षा पाना हुआ बहुत ही सस्ता
वायरस ने किया था घर में बन्द
बच्चों की पढ़ाई हुई थी मंद
वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिया
कोरोना का टीका जल्द बना दिया
सभी लोग टीका लगवा रहें हैं
थम चुकी जीवन को आगे बढ़ा रहें हैं
बच्चे होते देश के सुनहरे कल
शिक्षित हो देश को देंगे अमृत फल
ज्ञान की लौ, तकनीक की गंगा बहाएंगे
देश को औरों से बहुत आगे ले जाएंगे
शिक्षा पाना बना मूल अधिकार
अशिक्षा का सब मिलकर करेंगे प्रतिकार
न होगा जीवन में किसी को कोई ग़म
शिक्षा और ज्ञान पाने स्कूल चलें हम
जो बच्चे अपने अपने स्कूल नहीं जाएंगे
वो देश और अपने अधिकारों को नहीं समझ पाएंगे
मुफ्त और अनिवार्य हुआ शिक्षा को पाना
अभिभावक ध्यान दें, चलेगा नहीं कोई बहाना
हम सब शिक्षकों ने दिल से है ठाना
देश को सौ प्रतिशत शिक्षित है बनाना
जिंदगी में भले लाख हो मुसीबत और गम
फिर भी पढ़ने स्कूल चलें हम, स्कूल चलें हम
प्रभु ने बड़े पुण्य से हमें शिक्षक ही बनाया
बच्चों के बीच रहने का स्वर्ग सा आनंद दिलाया।
विकास
Uhms Galgalia
Thakurganj Kishanganj