स्कूल ऑन मोबाईल-गौरव कुमार

Gaurav Kumar

स्कूल ऑन मोबाईल 

देखो कैसी घड़ी है आई!
चारों तरफ है तबाही छाई!!

प्रकृति ने अपनी ताकत दिखलाई!
सबको उसकी औकात बतलाई!!

कोरोना ने हम सबको एक बात सिखाई!
साफ-सफाई जरूरी है, ये समझ में आई!!

सैनिटाइजर से हमारी पहचान कराई!
मिलकर लड़नी है कोरोना से लड़ाई!!

सोशल डिस्टेंसिंग की अवधारणा सामने आई!!
2 गज दूरी मास्क है जरूरी, वरना होगी कारवाई!

घर से बाहर निकलने पर हुई कडाई!
बंद हो गई बच्चों की लिखाई-पढ़ाई!!

निजी विद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षा चलवाई!
सरकारी विद्यालय के बच्चे बस दे रहे दुहाई!!

टीचर्स ऑफ बिहार ने एक पहल सुझाई!
स्कूल ऑल मोबाइल कार्यक्रम चलवाई!!

बिहार के शिक्षकों ने भी इच्छा जताई!
क्यों ना मोबाइल पर ही हो पढ़ाई!!

बच्चों तक पहुंचने की राह नजर आई!
फेसबुक लाइव से शुरू हुई पढ़ाई!!

प्रारंभ में ढेरों विध्न-बाधाएं भी आई!
पर्वत सा डगर है, धीरे-धीरे हो रही चढ़ाई!!

सकारात्मक सोच ने हमारी ताकत बढ़ाई!
एस ओ एम से जुड़े सभी शिक्षकों को बधाई!!

टीचर्स ऑफ बिहार को भी खूब बधाई!
कुछ न होने से कुछ होना, अच्छा है भाई!!

आओ करें एक प्रयास कि
जारी रहे बच्चों की पढ़ाई!!
आओ करें एक प्रयास कि
जारी रहे बच्चों की पढ़ाई!!

गौरव कुमार
प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर

रफीगंज (औरंगाबाद)

0 Likes

Leave a Reply