शान है तिरंगा-अनुज कुमार वर्मा

शान है तिरंगा

नील गगन में लहराये झंडा,
सबको स्मृति कराये झंडा।
गौरव भारत की गाथा को,
बार-बार दर्शाये झंडा।

सभ्यता का प्रतीक है झंडा,
संस्कृति का गौरव है झंडा।
शौर्य, सच्चाई और हरियाली से,
आच्छादित है हमारा झंडा।
मैडम कामा का गढ़ा हुआ,
बाबा अंबेडकर का रचा हुआ।
तीन रंगों से रंगा हुआ,
देश का स्वाभिमान है झंडा।
झंडा है अरमान हमारा,
झंडा है पहचान हमारा।
इस झंडे को झुकने न देंगे,
है तिरंगा शान हमारा।
आज हम प्रण लें सशक्त राष्ट्र का,
आज हम शपथ लें विकसित राष्ट्र का
हम आत्म निर्भर तब बन पाएँ,
जब झंडे की शान बढ़ाएँ।

अनुज कुमार वर्मा
मध्य विद्यालय बेलवा कटिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply